Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 9:30 am IST


यमुनोत्री हाईवे साढ़े तीन घंटे बाद खुला


 यमुनोत्री हाईवे कुथनौर के पास मलबा व बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया था। स्थानीय लोग व तीर्थयात्री फंसे हुए थे।
सोमवार को हाईवे चौड़ीकरण के दौरान अपराह्न 3 बजे कुथनौर के पास चट्टानी मलबा व बोल्डर आ गया। इसे करीब साढ़े तीन घंटे बाद खोल दिया गया। भाजपा के संदीप राणा व अनिल कुमार ने निर्माण एजेंसी पर बेतरतीब सड़क चौड़ीकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इससे यहां आए-दिन हाईवे बाधित रहने से स्थानीय लोगों के साथ चारधाम यात्रा पर आए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इधर, एनएच के ईई राजेश पंत ने कहा कि हाईवे को खोलने के लिए दोनों तरफ से मशीनें लगाई गई हैं। जल्द आवाजाही बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।