Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 20 Nov 2022 10:00 am IST

नेशनल

‘एयर फेस्ट 2022’ का शानदार आयोजन, भारतीय सेना ने आसमान में दिखाया हैरतअंगेज करतब


नागपुर में भारतीय वायुसेना के वार्षिक शो ‘एयर फेस्ट 2022’ का आयोजन किया गया। इस दौरान आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। 

इस साल अमृत महोत्सव पहल के तहत विमानों और हेलिकॉप्टरों के युद्धाभ्यास को प्रदर्शित करने वाला ‘एयर फेस्ट’ आजादी का आयोजन किया गया। एयर फेस्ट 2022 शो के दौरान चार सारंग-उन्नत हल्के हेलिकॉप्टरों की टीम ने डॉल्फिन लिफ्ट और क्रॉसओवर जैसी आश्चर्यजनक कलाबाजियां दिखाईं। 

सबसे पहले में चौदह एनसीसी एयर विंग कैडेट्स ने एयरो मॉडलिंग में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इसके अलावा सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने भी आसमान में रोमांचक प्रस्तुति दी। इसमें रिमोट कंट्रोल और कंट्रोल लाइन मॉडल दोनों को दर्शकों के सामने उड़ाया गया। 

रिमोट कंट्रोल विमान ने एक एरोबैटिक प्रदर्शन किया जिसमें लूप, रोल और आठ की आकृति शामिल थी, जबकि कंट्रोल लाइन मॉडल ने उलटी उड़ान, लूप और आठ की आकृति प्रदर्शित की।