Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Feb 2022 8:00 am IST


2348 पदों को 12 मार्च के बाद शुरू होगी भर्ती परीक्षा


देहरादून : प्रदेशभर के जिन अभ्यर्थियों ने दिसंबर 2021, जनवरी एवं फरवरी 2022 में विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के लिए आवेदन किया था उनकी भर्ती परीक्षा 12 मार्च के बाद आयोजित होंगी।

15 विभागों के समूह 'ग' के 2348 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व्यापक तैयारियां कर रहा है। इन रिक्तियों के लिए अभी तक डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आयोग की वेबसाइट पर आवेदन कर लिया है। कुछ पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च तक निर्धारित है। इसलिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने का अभी भी मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दिसंबर से पहले जो भर्ती परीक्षाएं आयोजित कर ली थी उनके परिणाम जारी करने की चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी, लेकिन फिलहाल आयोग ने अनुमति नहीं दी। अब आयोग 12 मार्च के बाद भर्ती परीक्षा आयोजित करने के अलावा पूर्व में हुई भर्ती परीक्षा के परिणाम भी घोषित करेगा।