Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 Jan 2023 2:57 pm IST


नाटी किंग कुलदीप शर्मा के गीतों पर झूमे मेलार्थी


उत्तरकाशी : माघ मेले (बाड़ाहाट का थोलू) की अंतिम सांस्कृतिक संध्या हिमाचली गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही। उन्होंने हिट छोरी चंढीगढ़ा ऐ, नाचो रे नाचो, दरोगा जी इन छोरा समझाई सहित घुट घुट मारे सलाण मेरा ओ विमला रे ..की सुदंर प्रस्तुति दी। जिसे सुनकर पंडाल में लोग देर रात तक नाटी लगा झूमते रहे।माघ मेला मंच पर मंगलवार शाम की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहन और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने किया। इसके बाद हिमाचल के प्रसिद्ध नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपने भोले की स्तुति के साथ अपना कार्यक्रम शुरू किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान दरोगा जी इन छोरा न समझाई, रंग रूप मिलना हमारा शिल्पा, टेंशन नहीं देने का, घुट-घुट मारो सलाणा, रोडू जाणा, पाणी रे पाणी, ओ निलिमा ओ निलिमा आदि गीतों की प्रस्तुति दी। जिसे सुनकर हजारों की संख्या में उमड़े मेलार्थी, युवक एवं युवतियां अपने कदमों को नहीं रोक पाए और अपने स्थान पर ही थिरकने को विवश हो गए। इस मौके पर कुलदीप शर्मा ने सभी श्रोताओं एवं प्रशंसकों का आभार जताया।