Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Aug 2022 6:58 pm IST


डीजल का झंझट खत्म! हाइड्रोजन और हवा से चलने वाली स्वदेशी बस लॉन्च


 भारत की पहली मेड-इन-इंडिया Hydrogen Fuel Cell Bus लॉन्च हो गई है. नई बस केवल हाइड्रोजन और एयर पर चलेगी. इसको लेकर ये भी कहा गया है कि इसका बाय-प्रोडक्ट एनवायरमेंट को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा. 


विज्ञान और प्रौद्योगिकी के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने नई हाइड्रोजन ईंधन सेल बस को लॉन्च किया. इस बस को KPIT-CSIR ने पुणे में डेवलप किया है. फ्यूल सेल हाइड्रोजन और एयर को यूटिलाइज करके बस के लिए इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करती है. इसमें बाय प्रोडक्ट के तौर पर (इमिशन के केस में नहीं) केवल पानी बाहर आता है. इसको लेकर दावा किया गया है कि इससे ग्रीनहाउस गैस का इमिशन भी कम होगा. डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि लगभग 12-14 प्रतिशत CO2 और पार्टिकुलेट का इमिशन डीजल से चलने वाले हैवी कमर्शियल गाड़ी से होता है. ये डिसेंट्रलाइज्ड होते हैं जिस वजह से इन्हें कैप्चर करने में दिक्कत आती है.