Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Apr 2023 1:30 pm IST

मनोरंजन

अंबानी इवेंट में 'पठान' ने मचाया धमाल, 'ब्राउन मुंडे' पर झूमे शाहरुख खान, एपी ढिल्लों और गुरिंदर गिल


 'पार्टी अंबानी के घर पर होगी तो मेहमान नवाजी के लिए 'पठान' तो आएगा ही।' ऐसा ही कुछ किंग खान, नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की तस्वीरों और वीडियो में देखने को मिल रहा है। दरअसल, शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' पर रणवीर सिंह और वरुण धवन के साथ किंग खान ने जबरदस्त डांस किया था।
अब इस डांस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इसके अलावा पठान ने अपने जिगरी दोस्त सलमान खान और स्पाइडर मैन स्टार टॉम हॉलेंड और जेंडाया के साथ भी तस्वीरें क्लिक करवाई।
वहीं अब इस इवेंट का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख खान, एपी ढिल्लों और गुरिंदर गिल के गाने ब्राउन मुंडे पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

इतना ही नहीं स्टार की परफॉर्मेंस पर वह ग्रुव करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।  इस दौरान का उनका अंदाज भी देखने लायक है।