एसएसपी रेणुका देवी ने जिलेवासियों को दीपावली का पर्व सावधानी व सुरक्षित रूप से मनाए जाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने खरीदारी करते समय लोगों व व्यापारियों से कोविड नियमों का पालन किए जाने की अपील की है।
एसएसपी ने आतिशबाजी की दुकाने निर्धारित स्थानों पर लगाए जाने के निर्देश समस्त थानाध्यक्ष व कोतवाली निरीक्षको को दिए हैं। पौड़ी में पत्रकारों से बातचीत में एसएसपी ने कहा कि पौड़ी, श्रीनगर व कोटद्वार में आतिशबाजी की दुकानें लगाए जाने के लिए स्थल निर्धारित कर दिए हैं। यातायात व्यवस्था को दुरस्त के लिए भी ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। कहा कि दीपावली के पावन पर्व पर किसी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। कहा कि आतिशबाजी की दुकाने निर्धारित स्थलों पर ही लगाई जाए।