अल्मोड़ा: चौखुटिया मंदिर में घुसकर मंदिर पुजारी और उनकी पत्नी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. मंदिर पुजारी ने जान का खतरा बताते हुए मामले की तहरीर चौखुटिया थाने में दी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मारपीट में पुजारी और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने मारपीट करने वाले आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले में चौखुटिया थाना प्रभारी सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि मामले में तोड़ फोड़ करने और जान से मारने की धमकी देने सबंधित मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की हर एंगल और बारीकी से जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.