Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Nov 2022 7:30 am IST


चंद मिनटों में हालत बिगाड़ रहा डेंगू, पर्वतीय शहरों में भी मिल रहे केस; मच्छर पर ठंड बेअसर


एडीज नामक मादा मच्छर यानि डेंगू का मच्छर पर इस बार ठंड का असर भी नहीं दिख रहा है। एसटीएच व बेस में डेंगू के मरीजों का आना जारी है। नवंबर में अब तक करीब 114 मरीज सरकारी अस्पताल में इलाज करा चुके हैं। विशेषज्ञों का भी मानना है कि मच्छर ठंड में खुद को एडजस्ट कर रहा है।

डेंगू बरसात के मौसम और उसके फौरन बाद के महीनों यानी जुलाई से अक्तूबर में सबसे ज्यादा फैलता है, क्योंकि इस मौसम में मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल परिस्थितियां होती हैं। ठंड के शुरू होने के साथ ही यह मच्छर खुद खत्म हो जाता है। डाक्टर अमूमन दिवाली के बाद मच्छर से होने वाले रोगों के समाप्त होने की बात मानते हैं।लेकिन इस बार दिवाली भी निकल गई और नवंबर का महीने भी समाप्त होने को है, लेकिन डेंगू का प्रकोप बना हुआ है। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल, एसटीएच व प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का आना जारी है। लगातार मरीजों के आने से डाक्टर भी हैरान दिख रहे हैं।