टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार शुभांगी अत्रे काफी समय से कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर है’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही हैं। इस शो में दर्शक उनके किरदार को खूब पसंद करते हैं। आपको बता दें कि इन दिनों शुभांगी अत्रे शो शूटिंग नहीं कर रही हैं। दरअसल, उनकी आंखों में कुछ इंफेक्शन हो गया है जिसकी वजह से वह एक्टिंग नहीं कर पा रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है।
बातचीत में शुभांगी अत्रे ने अपनी परेशानी के बारे में बताते हुए कहा, ‘कुछ दिनों के लिए शो की शूटिंग रोक दी गई है, मुझे एक्यूट कंजंक्टिवाइटिस (आंखों में इंफेक्शन) की समस्या हो गई है, जिसकी वजह से मुझे काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से मेरी आंखों में फोड़े हो गए हैं, आगे आने वाले शो के एपिसोड में मैं धूप का चश्मा पहनकर शूटिंग करने वाली हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से शो की शूटिंग रूक जाए, अब शायद शो के ट्रैक में कुछ बदलाव लाया जाए। शुभांगी बताती हैं कि अभी उनकी आंखें ठीक नहीं हैं, इंफेक्शन की वजह से उनकी आंखों में दर्द और सूजन भी आ गई है, फिलहाल वह ट्रीटमेंट करा रही हैं और सावधानी भी बरत रही हैं। शुभांगी ने बताया कि प्रोडक्शन हाउस उनकी काफी मदद कर रहा है, उनका इतना बुरा हाल हो गया है कि वो अपनी को खुद भी आईने में नहीं देख पा रही थीं।