नान्दलस्यूं पट्टी के ग्राम कलढुंग में एक व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के जेसीबी का प्रयोग कर सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द किए जाने के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर एसडीएम ने राजस्व उप निरीक्षक नान्दलस्यूं-तीन का स्पष्टीकरण तलब किया है। प्रभारी राजस्व निरीक्षक पौड़ी और उप वन क्षेत्राधिकारी सिविल सोयम ने ग्राम कलढुंग में हो रहे अवैध अतिक्रमण की जांच की। जांच में यह बात सामने आई कि एक स्थान में बिना अनुमति के जेसीबी मशीन का प्रयोग कर भूमि को समतल किया गया है। इसमें कई चीड़ के पेड़ों को क्षति पहुंचाते हुए काटा गया है।