Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 19 Nov 2021 11:06 am IST


केंद्रीय मंत्री ने किया एपीसीटी का उद्घाटन


हरिद्वार। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने शहरी क्षेत्रों में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए, वायु प्रदूषण नियंत्रण टॉवर (एपीसिटी) के प्रोटोटाइप को स्वदेशी रूप से विकसित तथा तैयार किया है। इस एपीसिटी को नोएडा प्रशासन के सहयोग से पायलट परियोजना के रूप में नोएडा में स्थापित किया गया है। इस पहल के साथ, बीएचईएल इस क्षेत्र में स्थानीय निवासियों, कार्यालय जाने वालों और आगंतुकों के स्वास्थय में सुधार के लिए, प्रदूषण के विरुद्ध लडाई में नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर काम कर रहा है। एपीसिटी का उद्घाटन केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा.महेंद्र नाथ पांडेय ने नोएडा में सांसद, सह पूर्व केंद्रीय मंत्री, डा.महेश शर्मा सांसद, राज्यसभा, सुरेंद्र सिंह नगर विधायक, पंकज सिंह बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा.नलिन सिंघल सीईओ नोएडा श्रीमती ऋतु माहेश्वरी बीएचईएल बोर्ड के निदेशकों तथा बीएचईएल और नोएडा प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थित में किया। बीएचईएल का हरिद्वार स्थित प्रदूषण नियंत्रण अनुसंधान संस्थान एक वर्ष तक एपीसिटी के प्रदर्शन का अध्ययन करेगा।