Read in App


• Mon, 13 Jan 2025 10:55 am IST


उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अब साफ रहेगा मौसम, मैदान में कोहरा बढ़ाएगा ठंड


उत्तराखंड में आने वाले दिनों में पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा। जबकि, मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 जनवरी से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा। जबकि, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

रविवार के मौसम की बात करें तो मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से शीतलहर परेशान करेगी। वहीं, पहाड़ाें में तेज गर्जन के साथ बिजली चमकने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून समेत नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और चम्पावत में बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन होने की संभावना है।वहीं, शनिवार को दून में दिन भर बादल छाए रहे। शाम के समय शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई। हालांकि, तापमान में कोई खास असर नहीं पड़ा। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक के साथ 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 7.2 डिग्री दर्ज किया गया।