Read in App


• Thu, 16 Nov 2023 1:40 pm IST


उत्तरकाशी टनल हादसा : रेस्क्यू पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा मंत्री अपने में मस्त


श्रीनगर में आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि वो लोकसभा और निकाय चुनाव में बीजेपी व अन्य पार्टियों की चित करें और अपना खोया हुआ जनाधार पाएं. इन्हीं तमाम कोशिशों के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा इन दिनों गढवाल मंडल के दौरे पर है, जहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर चुनावी रणनीति बना रहे हैं. साथ ही बीजेपी सरकार की खामियों को भी जनता के बीच ला रहे हैं. इसी क्रम में करण माहरा गुरुवार 16 नवंबर को श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया.श्रीनगर गढ़वाल पहुंचने पर करण माहरा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बूथ को मजबूती से लड़ने पर चर्चा की. इसके साथ ही उत्तरकाशी टनल में फंसे 40 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर करण माहरा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. उनका कहना है कि उत्तरकाशी टनल में 40 फंसे हुए हैं, लेकिन प्रभारी मंत्री अभी तक उस जगह पर नहीं पहुंचे हैं.