Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Sep 2022 5:28 pm IST


हरिद्वार ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन


हरिद्वार : संकल्प वेलफेयर सोसायटी की ओर से हरिद्वार ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 32 यूनिट रक्तदान किया गया।इस मौके पर रविश भटीजा ने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के प्राणों की रक्षा करता है। रक्तदान पुण्य का काम है भविष्य में भी रक्तदान के शिविर लगाए जाएंगे। डॉ. रविंद्र चौहान पैथोलॉजिस्ट ने बताया कि रक्तदान करने से अनेक फायदे होते हैं जैसे ब्लड की नियमित जांच होती है। आयरन की मात्रा संतुलित रहती है। रक्त दान करने वालों में रविश भटीजा, सुनील सिंह, मनीष धीमान, राहुल चौहान, अंकित महेश्वरी, आशीष राघव, विश्रांत शर्मा, रविंद्र नेगी, अभिषेक गुप्ता, नागेश पाल, हिरदेश गॉड, रिपुल चड्डा, विकास गेरा, अनूप शर्मा, नमन अग्रवाल, आदित्य खन्ना, हितेश भटीजा, विपिन तोमर, मनीष शर्मा, सिद्धांत रावत, कमल पावा, योगेश कुमार, गुरविंदर सिंह, सुमित ठाकुर, अवनीश शर्मा आदि शामिल रहे।