Read in App


• Wed, 19 May 2021 1:58 pm IST


कोरोना काल में मरीजों के लिए ढाल बने कार्मिकों की नहीं ली जा रही सुध


अल्मोड़ा-कोरोना काल में ढाल बने मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कार्मिकों की मांगों की अब भी सुध नहीं ली गई है। आउटसोर्स कार्मिकों ने मांगों को लेकर लगातार आठवें दिन मंगलवार को भी बांह में काला फीता बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
हाथ में काला फीता बांध सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए कार्य कर रहे कार्मिकों में विभिन्न मांगों को लेकर भारी रोष है। कार्मिकों ने कहा कि लगातार मांग के बावजूद भी उन्हें सकारात्मक आश्वासन तक नहीं मिल रहा है। कोविड ड्यूटी के दौरान उनकी सुरक्षा की सुध नहीं ली जा रही है। न तो जीवन बीमा किया गया है और न ही कंपनी ने अब तक उनकी पॉलिसी की है। ऐसे में भी वह लगातार खतरे के जद में संक्रमित मरीजों के उपचार में ड्यूटी कर रहे हैं। दिन-रात मेहनत करने के बाद भी अब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो पा रही है। इस मौके पर दिक्षा, चंद्रा, कृतिका, एकता, वंदना, दीपिका, अनुभव, रवीना आदि मौजूद रहे। यहां वंदना, किशन चंद, सुष्मिता, पूजा फुलारा आदि मौजूद रहे।