Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Aug 2023 10:45 am IST


उत्तरकाशी में बच्चों को स्कूल ले जा रहा यूटिलिटी वाहन पलटा, फिर....


उत्तरकाशी: बनाल पट्टी के थानकी, भानी गांव से स्कूली बच्चे राजगढ़ी आ रहे थे. तभी धराली गांव के पास यूटिलिटी वाहन अचानक पलट गया. इस हादसे में वाहन चालक सहित कुछ बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. राहत की बात ये रही कि एक बड़ी अनहोनी टल गई. जैसे ही यूटिलिटी वाहन पलटा उसमें सवार बच्चों ने छलांग लगा दी. इस कारण बच्चे चोटिल हो गए.सोमवार को राजगढ़ी के पास अचानक एक यूटिलिटी वाहन सड़क से बाहर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में 15 बचे सवार थे. वाहन दुर्घटना में घायल वाहन चालक और 4 बच्चों को बड़कोट सीएचसी लाया गया. वाहन चालक को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर किया गया है. 4 बच्चों का उपचार किया जा रहा है. डॉ पवन रावत ने बताया कि वाहन चालक के सिर की चोट के चलते उन्हें रेफर किया गया है. लेकिन बच्चे ठीक हैं. उनका उपचार किया जा रहा है.थराली के पास जैसी ही वाहन पलटा बच्चों की चीख पुकार मच गई. कई बच्चों ने वाहन से बाहर जंप मार दी. इससे उन्हें चोट लग गई. अच्छी बात ये रही कि स्थानीय ग्रामीण तुरंत हादसा स्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य खुद ही शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए यूटिलिटी वाहन में फंसे बच्चों को तुरंत बाहर निकाला. जो बच्चे वाहन से छलांग लगाने के कारण घायल हो गए थे, उन्हें भी सड़क पर लाए. तत्काल घायल वाहन चालक और बच्चों को बड़कोच के सीएचसी (Community Health Center) ले गए.