Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Apr 2023 5:49 pm IST


जंगल की आग गांव तक पहुंची घास के लुट्टे जले


चंपावत : तहसील लोहाघाट के ग्राम सभा कानाकोट में चमौला के जंगलों में आग भड़की। जंगल से भड़की आग मंगरियां तोक तक पहुंची जहां एक ग्रामीण के घाट के लुट्टे जल गए। ग्रामीणों के मुताबिक आग से करीब एक हेक्टेयर तक जंगल को नुकसान पहुंचा है।कानाकोट के पास चमौला के जंगलों में शुक्रवार को अचानक आग भड़क गई। हवा का रुख तेज होने के कारण आग मंगरिया तोक तक पहुंच गई। मंदिर में पूजा कर रहे लोगों ने जब आग को भड़कते हुए देखा तो सब लोग एकजुट होकर आग को बुझाने में लग गए। तब तक जीवन चन्द्र भट्ट पुत्र मोतीराम ने मवेशियों के लिए रखी सूखी घास के दो लूटटे जल कर राख हो गए। आग लगने की सूचना ग्राम प्रधान निर्मल सिंह बोहरा ने राजस्व उपनिरीक्षक अशोक और देवीधुरा वन रेंक बीएस टोलिया को दी। आग लगने की सूचना ग्राम प्रधान निर्मल सिंह बोहरा ने इसकी सूचना राजस्व उपनिरीक्षक अशोक कुमार और देवीधुरा के वन रेंजर बीएस टोलिया को सूचना दी। वन कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। गांव के चरन दत्त भट्ट, इंद्रदेव भट्ट, प्रकाश चंद्र दीपक चंद्र ने पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की।