Read in App


• Mon, 25 Jan 2021 6:04 pm IST


आप उपाध्यक्ष की चेतावनी,माधवी को न्याय और स्वास्थ्य सेवाएं नहीं सुधरेगी तो,सरकार के खिलाफ बड़ा जनांदोलन करेंगे


आज अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के चलते दम तोड़ते अल्मोड़ा की जनता के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में सड़कों पर उतरे । इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की जल्द ही अल्मोड़ा में सरकार द्वारा, स्वास्थ्य सेवाओं की दशा नहीं  सुधरेगी तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। आपको बता दें ,विगत लंबे समय से अल्मोड़ा के निवासी अल्मोड़ा शहर की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था के कारण एवं चिकित्सा विभाग के असंवेदनशील रवैये के कारण कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं जबकि कई मरीज उचित इलाज के अभाव में महंगे प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने को  मजबूर हैं । जिला अस्पताल इतना बदहाल है जो खुद इलाज मांग रहा है ।  

अल्मोड़ा में विगत दिनों अल्मोड़ा की बेटी, माधवी  सतवाल की  उचित इलाज ना मिलने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी थी।मृतका  के भाई ने अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा  माधवी का समय पर इलाज और जिस एम्बुलेंस से हल्द्वानी रेफर किया उसमें  ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर की सुविधा होती तो मृतिका की जान बचाई जा सकती थी। इससे पूर्व भी अल्मोड़ा में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है जो की बेहद ही गंभीर है । आप उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा,जब अल्मोड़ा के हालात ये हैं तो अल्मोड़ा जिले के  दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की क्या हालत होगी इसका अंदाज़ा आप खुद लगा सकते हैं । इसके अलावा आप उपाध्यक्ष ने ,माधवी को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की  भी मांग b की।आप उपाध्यक्ष ने कहा,जब सरकार जनता को मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा पा रही है तो इस चुनी हुई सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।