Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 May 2022 5:19 pm IST


कुमाऊं विवि में 58 हजार छात्रों को दी जाएगी उपाधि


कुमाऊं विवि से विभिन्न विषयों में स्नातक तथा परास्नातक स्तर के 58 हजार विद्यार्थियों को आगामी दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 27 मई को होने वाले 17वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार को कुलपति प्रो. एनके जोशी ने पत्रकार वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी।विवि मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया गया है। जबकि विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत होंगे। इसके अलावा कुलाधिपति राज्यपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह में वर्ष 2019-20 तथा 20-21 यानी 2 वर्षों में उत्तीर्ण हुए 58 हजार 640 स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा 115 मेधावी छात्रों को मेडल वितरित किए जाएंगे। समारोह में 2 वर्षों के पीएचडी धारक कुल 410 शोधार्थी उपाधि प्राप्त करेंगे। इस बीच दो डी-लिट तथा एक डीएससी भी प्रदान की जाएगी। हालांकि इस बार पहली बार मानद उपाधि नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पहली बार समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ होगा। इसके अलावा अतिथियों को भेंट किए जाने वाले स्मृति चिह्न जागेश्वर धाम पर आधारित होंगे। डीएसबी परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी को संयोजक बनाया गया है। इस दौरान आयोजन के लिए गठित की गई समितियों को निर्देशित किया गया है कि 26 मई तक अपना कार्य पूरा कर लें।