Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Nov 2021 3:12 pm IST


प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित


सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्री-पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित किया जा चुका है। परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट में उपलब्ध करा दिया गया है। अभ्यर्थी अपना नामांकन संख्या और जन्मतिथि के जरिए परिणाम देख सकते हैं।

विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने बताया कि प्री-पीएचडी कोर्स वर्क 2021 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शोध पंजीयन आवेदन पत्र और शोध छात्र-छात्राओं की शोध रूपरेखा जमा करने के लिए भी तिथि निर्धारित कर दी गयी है। विद्यार्थी एक हजार प्री-पीएचडी आवेदन शुल्क, दो हजार पंजीकरण शुल्क 20 नवंबर से 20 दिसंबर तक जमा कर सकते है। जिसके बाद 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 10 जनवरी 2022 तक शुल्क के साथ जमा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोर्स वर्क परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी को आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाणपत्र एवं प्री-पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा का अंकपत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। साथ ही रूपरेखा की 5 प्रतियां अपने शोध निर्देशक, विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष से अग्रसारित करवाकर निर्धारित शुल्क और आवश्यक पत्रजात के साथ शोध अनुभाग में जमा कराना आवश्यक होगा। 11 फरवरी के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र नहीं स्वीकार किए जाएंगे।