Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Nov 2022 1:16 pm IST


गोल्डन कार्ड धारकों को दून अस्पताल में मिलेगी डीलक्स चिकित्सा सुविधा, प्राइवेट वार्ड भी होंगे उपलब्ध


दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीजीएचएस और आयुष्मान के तहत गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों को डीलक्स और सेमी डीलक्स के साथ ही प्राइवेट वार्ड की भी सुविधा मिलने जा रही है. इस श्रेणी में आने वाले लाभार्थियों को ग्रेड-पे के हिसाब से वार्ड अलॉट किए जाएंगे. इनमें जरूरत की तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी. अस्पताल में प्राइवेट और सेमी प्राइवेट 40 से 50 रूम की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. 7 डीलक्स रूम बनाए जा रहे हैं, जो अब इलेवन ग्रेड-पे वाले सरकारी कर्मियों के लिए मुहैया कराए जाएंगे. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जो भी इस ग्रेड पे के गोल्डन कार्ड धारक दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आएंगे, उन्हें ग्रेड-पे के हिसाब से फैसिलिटी दी जाएगी. अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रशासन डॉक्टर एनएस खत्री के मुताबिक इन कमरों में एसी, टेलीविजन, इंटरकॉम, रूम हीटर, टेलीफोन आदि की सभी सुविधाएं होंगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओर से वार्डों को तैयार करने पर फोकस किया जा रहा है.