Read in App


• Wed, 27 Mar 2024 3:54 pm IST


50 सोलर लाइट की रोशनी में जगमगाएगा सोबन सिंह जीना परिसर


अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर अब रात में भी सोलर लाइट की रोशनी से जगमग होगा। एसएसजे विश्वविद्यालय की पहल पर परिसर में 50 सोलर लाइट स्थापित की जाएंगी। इससे छात्रावास में रहने वाली छात्राओं और कर्मचारियों को आवाजाही के दौरान परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सोलर साइट लगने से परिसर में तेंदुए समेत अन्य जंगली जानवरों की सक्रियता भी कम होगी।एसएसजे परिसर में 15 लाख रुपये की लागत से मुख्य परिसर, महिला छात्रावास समेत दूसरे संपर्क मार्गों पर 50 सोलर लाइट स्थापित होंगी। परिसर में स्थित जियारानी और शैलजा छात्रावास में रहने वाली छात्राओं और कर्मियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इन छात्रावास में अल्मोड़ा, बागेश्वर, रानीखेत, पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों से 200 से अधिक छात्राएं रहती है। इसके साथ ही कई कर्मचारी अपने आवास में रहते है। यहां रात होते ही अंधेरा छाने से छात्राओं और कर्मियों को चोटिल होने के साथ ही जंगली जानवरों के हमले का खतरा बना रहता है। सोलर साइट की रोशनी में अब वे आसानी से रात में आवाजाही कर सकेंगे। जल्द रात में भी परिसर सोलर लाइट की रोशनी से जगमगाएगा। इससे उन्हें राहत पहुंचेगी।