Read in App


• Thu, 7 Jan 2021 10:47 am IST


उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का स्क्रूटनी का परिणाम


देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का स्क्रूटनी का परिणाम जारी कर दिया। हाईस्कूल के 13 व इंटर के 19 छात्र-छात्राओं के प्रकरण प्रभावित हुए हैं। जिनके अनुक्रमांक प्रकाशित नहीं हुए हैं, उनके स्क्रूटनी परिणाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इसी साल हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ था। अपने अनुक्रमांक से संतुष्ट नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं ने स्क्रूटनी का फार्म भरा था। इस बार हाईस्कूल में 1718 व इंटर में 1633 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। परिषद कार्यालय में हुई स्कूटनी के दौरान हाईस्कूल के 13 व इंटर के 19 छात्रों के नंबरों मेें परिवर्तन हुआ। परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि स्क्रूटनी में छात्र अनुत्तीर्ण से उत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा उनकी श्रेणी में परिवर्तन व अंकों में वृद्धि हुई है। जिनके अनुक्रमांक जारी किये गये हैं वह ात्र अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क क संशोधित प्रमाण पत्र सह अंकपत्र प्राप्त कर सकते हैं। स्क्रूटनी का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.यूके.जीओवी.इन पर अपलोड की गई है।