Read in App


• Thu, 12 Sep 2024 3:13 pm IST

अपराध

हरिद्वार में दहेज प्रताड़ना का शिकार हुई विवाहिता, मारपीट कर घर से निकाला


हरिद्वार : हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र की विवाहिता को दहेज में मोटरसाइकिल और 50 हजार नहीं देने पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार तन्नु निवासी शेरपुर थाना पथरी ने शिकायत देकर बताया कि उसकी शादी प्रवीण निवासी ग्राम कासमपुर थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर के साथ 25 नवंबर 2020 को हुई थी। परिजनों ने दहेज में सभी सामान दिया था। लेकिन, पति और ससुराल वाले खुश नहीं थे। शादी के कुछ समय बाद से उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये लाने की मांग करने लगे। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। फरवरी 2023 में बेटे को जन्म दिया। इसके बाद भी बाइक और 50 हजार की मांग नहीं छोड़ी। आरोप है कि पिता और भाई ने ससुराल पहुंचकर बातचीत की, लेकिन वह अपनी मांग पर अडिग रहे। समझाने पर पिता व भाई के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद वह उसे घर लेकर आ गए। फेरूपुर चौकी में शिकायत देने पर समझौता कर उसे साथ ले गए। चार मई 2023 को फिर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। तब पुत्र को लेकर मायके आ गई। एक अप्रैल 2023 को सभी ने यहां आकर फिर से अपनी मांग रखते हुए मारपीट की। गाली-गलौज करते हुए हत्या कर देने की धमकी दी। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पति प्रवीण व जिले सिंह, विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।