Read in App


• Tue, 25 May 2021 8:14 am IST


12वीं की परीक्षा: राज्य आज केंद्र सरकार को देंगे अपने सुझाव


12वीं कक्षा की बोर्ड और पेशेवर प्रवेश परीक्षाओं को लेकर राज्य मंगलवार को अपने सुझाव देंगे। राज्यों से मिले सुझावों के आधार बुधवार को इन सभी को मिलाकर रिपोर्ट बनेगी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली कैबिनेट मंत्रियों वाली कमेटी इस पर मंथन और राय देगी। फैसला लेने से पहले स्वास्थ्य और शिक्षा विशेषज्ञ की राय भी उसमें शामिल की जाएगी। परीक्षाओं पर आखिरी फैसला लेने से पहले पीएमओ को भी जानकारी दी जाएगी। क्योंकि 23 मई की उच्चस्तरीय बैठक पीएम के दिशा-निर्देश पर ही राज्यों के साथ उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई थी।

इस रिपोर्ट को बनाने के दौरान कोरोना संक्रमण दर का भी आकलन किया जाएगा। विस्तृत रिपोर्ट तैयार होने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित बैठक वाले चारों कैबिनेट मंत्री इस पर मंथन करेंगे। इसमें रविवार को राज्यों के सुझावों और रिपोर्ट पर मंथन होगा। सभी की सहमति के बाद उसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी जाएगी।