Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Nov 2022 3:23 pm IST


खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन का उद्घाटन


देहरादून:: आज प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या देहरादून स्थित रायपुर ब्लॉक के आमवाला पहुंची जहाँ पर उन्होंने बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गईं। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस क्रीड़ा हॉल की कुल लागत 4 करोड़ 75 लाख रुपये है, जहाँ खेल महाकुम्भ में चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बैडमिंटन, जूड़ो, कराटे, टेबल टेनिस, कबड्डी सहित अन्य खेलों में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा। खेल मंत्री ने कहा कि इस क्रीड़ा हाल के बनने से निश्चित ही हमारे खिलाड़ियों की खेल में आ रही दिक्कतें दूर होंगी और वह अपने हुनर को और अधिक बेहतर तरीके से निखार सकेंगे।