उत्तरकाशी : ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन एटक की बैठक काली कमली धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक में मजदूरों और किसानों के हित से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की जमकर खिलाफ की गई।मंगलवार को सुरजा की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में कामरेड महावीर प्रसाद भट्ट ने मजदूरों को संबोधित कर कहा कि भाजपानीत केंद्र सरकार मजदूरों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। मजदूरों के हित में बनाए कानूनों को मोदी सरकार ने समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश आज महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से जूझ रहा है। जुल्म और दमन की इंतहा हो रही है। यदि शीघ्र केंद्र सरकार मजदूर किसानों के हित में कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।