उधमसिंह नगर-सीएचसी में पिछले छह वर्षों से कार्यरत चिकित्साधिकारी डॉ. अभिलाषा पांडे कोरोना योद्धा की भूमिका अदा कर रही हैं। उन पर अकेले सीएचसी की जिम्मेदारी है और परिवार के लोग भी कोरोना संक्रमित हैं। इन सबके बावजूद वह अपना काम पूरी लगन से कर रही हैं। मूलरूप से कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की रहने वाली डॉ. अभिलाषा पांडे (29) रुहेलखंड मेडिकल कालेज बरेली से एमबीबीएस की शिक्षा लेने के बाद नवंबर 2015 में यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्साधिकारी के रूप में नियुक्त हुई थीं। अभिलाषा क्षेत्र में अधिकतर लोगों को नाम से पहचानती हैं और अस्पताल में हर दिन करीब 200 मरीजों की ओपीडी देख रही हैं। इसके अलावा आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट भी करा रही हैं। उन्होंने बताया कि परिवार में सिर्फ मां कोरोना संक्रमण से बची हुई हैं। मां को उन्होंने अपने पास बुला लिया है। जबकि अन्य सभी घर पर भी आइसोलेट हैं।