Read in App

Rashmi Panwar
• Sat, 29 Oct 2022 4:04 pm IST

वीडियो

सूरजकुंड चिंतन शिविर में साइबर इश्यू पर हुई बात, सीएम धामी कर रहे हैं शिरकत



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा सूरजकुंड में गृह मंत्रालय के चिंतन शिविर में प्रतिभाग किया. गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित चिंतन शिविर के द्वितीय दिन गृह मंत्रालय द्वारा चार राज्यों को साइबर इश्यू पर प्रजेंटेशन देने हेतु चुना गया. जिसमें उत्तराखंड राज्य भी शामिल था. इस क्रम में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व, मार्गदर्शन एंव दिशा निर्देशन में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा उत्तराखंड राज्य पुलिस का प्रतिनिधित्व करते हुए साइबर विषयों का प्रस्तुतिकरण समस्त राज्यों के सामने किया गया. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने वर्तमान में प्रचलित उत्तराखंड के ई-सुरक्षा के मॉडल को विस्तार से बताया गया. जिसके उनके द्वारा साल 2021 के पॉवर बैंक घोटाले एवं साल 2022 में फर्जी चाइनीज वेबसाइट के माध्यम से घोटालों में उत्तराखंड द्वारा पूरे देशभर में अभियोगों का अनावरण का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया. उत्तराखंड राज्य द्वारा कुछ अच्छी पहलों पर भी प्रकाश डाला गया. जैसे कि राज्य में साइबर थाने में शून्य अभियोग पंजीकृत करना जिससे कि पीड़ित को तत्काल अभियोग पंजीकरण कर उस पर कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके.