टेलीविजन के पौराणिक सीरियल 'रामायण ' में भगवान 'राम' का किरदार निभाकर घर-घर फेमस होने वाले अरुण गोविल आज अपना 64 वां जन्मदिन सेलेब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 12 जनवरी 1958 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ था। साल 1987 से 1988 तक चलने वाली टीवी सीरीज 'रामायण' में प्रभु राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को लोगों ने भगवान का ही दर्जा दे दिया था। इस बात को खुद अरुण कई बार बता चुके हैं। आपको बता दें कि टेलीविजन पर उनकी छवि ही ऐसी बन गई थी कि जहां भी लोग उनके प्रति श्रद्धाभाव रखने लगे थे। टीवी सीरीज 'रामायण' से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं, जो कभी-कभी बाहर आते रहते हैं।
एक इंटरव्यू में अरुण गोविल ने खुद ऐसे वाकये का जिक्र किया था जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। अरुण ने बताया था कि एक बार 'रामायण' के सेट पर एक महिला अपने बच्चे को लेकर आई और सभी से पूछने लगी कि भगवान राम कहां हैं। ऐसे में सेट पर मौजूद लोगों ने उस महिला को अरुण गोविल के पास भेज दिया। जब वह महिला उनके पास पहुंची तो उसने अपने बच्चे को अरुण गोविल कि पैर में रख दिया और हाथ जोड़कर कहने लगी कि ये बहुत बीमार है, इसे बचा लीजिए। यह सब देख अरुण काफी घबरा गए और उस बेबस मां से कहा, वह कुछ नहीं कर सकते, इसे किसी डॉक्टर के पास ले कर जाइए। इसके बाद अरुण ने उन्हें कुछ पैसे दिए और वह महिला वहां से चली गई, लेकिन 3 दिन बाद वह फिर सेट पर पहुंची और अरुण से कहा कि उनका बच्चा ठीक हो गया है। महिला की बात सुनकर अरुण समझ गए थे कि भगवान से अगर सच्चे मन से कुछ मांगो तो वह जरूर मिलता है। जब वह महिला अरुण के पास आई थीं, तो उन्होंने उस बच्चे की ठीक होने की दुआ मांगी थी और भगवान ने उनकी सुन ली थी।