केंद्र सरकार करे टीकाकरण नीति में बदलाव : प्रीतम सिंह
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार से टीकाकरण की नीति में बदलाव करने की मांग की है। प्रीतम सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार टीकाकरण की नीति में परिवर्तन करें, ताकि प्रत्येक देशवासी को मुफ्त में टिका दिया जा सके। प्रीतम सिंह का तर्क है कि वर्तमान की टीकाकरण की नीति से गरीब जनता को मुफ्त में टिका नहीं मिल पा रहा है। इसलिए सरकार टीकाकरण नीति में बदलाव कर गरीब जनता तक कोरोना टीका मुफ्त में पहुंचा सके।