Read in App


• Mon, 22 Feb 2021 7:22 am IST


आर्य ने निर्माण कार्य में धीमी गति पर जताई नाराजगी


बाजपुर- कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने निर्माणाधीन जनजाति बहुउद्देशीय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई। संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।रविवार शाम को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अचानक गांव चनकपुर में निर्माणाधीन जनजाति बहुउद्देशीय भवन पहुंचे। निरीक्षण के दौरान आर्य ने धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य पर नाराजी जताई। आर्य ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश से भवन की बाउंड्री और मुख्य गेट बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। बता दें कि गांव चनकपुर में एक करोड़ 83 लाख रुपये से जनजाति समाज के लिए बहुउद्देशीय भवन बन रहा है। वहां डीके जोशी, नरेंद्र खत्री, वीरेंद्र बिष्ट, जमालुउद्दीन, जाकिर, मुकुंद शुक्ला, नितिन विष्ट, चंद्रपाल, सोनू कंग, संदीन आनंद आदि थे। इससे पहले मंत्री आर्य ने क्षेत्र के गांव रजपुरा, जगन्नाथपुर के दो शादी समारोह और अधिवक्ता रमेशनाथ के घर जाकर उनके पिता की बरसी कार्यक्रम में भाग लिया।