Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Jan 2023 4:33 pm IST


उद्यमियों ने डीएम को गिनवाई समस्याएं


पौड़ी  : उरेड़ा विभाग के तत्वावधान में उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण कार्यशाला में डीएम ने उद्यमियों की समस्याएं सुनी व अफसरो को जल्द समस्याए निपटाने के निर्देश दिए।मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में डीएम डा.आशीष चौहान ने नया सौलर प्लांट लगाने वाले लोगों को सौलर प्लांट की पूरी जानकारी देने के निर्देश दिए। इस दौरान सौलर उद्यमियों ने डीएम से सब्सिडी संबंधित समस्याएं रखी। जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारी को समस्या का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि सोलर प्लांट के नए सब स्टेशनों को भी बढ़ावा दिया जाए। डीएम ने तहसीलदारों व राजस्व निरीक्षको को सोलर प्लांट लगाने वाले उनसे समंवय स्थापित करते हुए भूमि संबंधित मामलों में उनकी मदद करने के निर्देश दिए। उरेड़ा अधिकारी राजेश्वरी सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में जिला पौड़ी सोलर प्लांट लगाने में सबसे आगे है। कहा कि जिले में अभी तक 200 मैगावाट के 60 प्लांट, मुख्यमंत्री स्वरोजगार में 18 प्लांट लगाये गए है।