Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Dec 2021 3:53 pm IST


छह लाख की आबादी को जल्द मिलेगा एमआरआई का लाभ


अल्मोड़ा। जिले की करीब छह लाख से ज्यादा की आबादी को एमआरआई की सौगात मिलने वाली है। पर्वतीय क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने के लिए राज्य सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों में एमआरआई की सुविधा देने की घोषणा की है। जल्द इन घोषणाओं पर अमल हुआ तो निश्चित ही अल्मोड़ा जिले की एक बड़ी आबादी को दूसरों शहरों में नहीं भटकना पड़ेगा। अभी तक पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को एमआरआई की सुविधा नहीं मिलने के कारण यहां से हर रोज 20 से 30 मरीजों को हल्द्वानी या अन्य शहरों का रुख एमआरआई के लिए करना होता है। इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं।