Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Apr 2022 8:30 am IST


रूस को समर्थन देने की कीमत चुकानी होगी, अमेरिका की चीन को धमकी


अमेरिका ने चीन को धमकी दी है कि यूक्रेन में रूस के हमले का समर्थन करना भविष्य में उन्हें बहुत भारी पड़ेगा। अमेरिका ने कहा है कि ऐसा करने की चीन को भारी कीमत चुकानी होगी। ताइवान के दौरे पर आए एक वरिष्ठ अमेरिकी सांसद ने ये बात कही। दरअसल लिंडसे ग्राहम की अध्यक्षता में अमेरिकी प्रतिनिधियों के ताईवान दौरे को लेकर भड़के चीन ने भी धमकी भरे लहजे में कहा था कि इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे। चीन ने कहा था- हमने लोकतांत्रिक ताईवान पर कभी शासन नहीं किया लेकिन क्योंकि ये आईलैंड हमारी सीमा के अंदर आता है, हम इसे कभी भी अपने कब्जे में ले सकते हैं और जरूरत पड़ी तो इसके लिए ताकत का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।