Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jan 2022 2:21 pm IST

अपराध

पुलिस के प्रयासों से पीड़ित के खाते में वापस आए 40 हजार रुपये


रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग पुलिस की साइबर सेल ने आम जनता से अपील की है कि फोन पर किसी को भी अपना बैंक ओटीपी किसी को न दें। सजग रहते हुए डिजिटल से संबंधित कार्य करें। किसी भी तरह का लालच मुश्किलें पैदा कर सकता है। दरअसल, गुप्तकाशी थाना क्षेत्र के नागजगई निवासी अनिल तिवारी को एक अनजान नम्बर से फोन आया और उनसे बिजनेस की बाते करते-करते बैंक डिटेल के साथ ही ओटीपी मांगकर खाते से तत्काल 40 हजार रुपये निकाल दिए। पीड़ित ने शीघ्र नजदीकी पुलिस थाने गुप्तकाशी पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। थाने से शिकायत साइबर सैल, पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग को भेजी गई। जहां पर साइबर सेल में नियुक्त टीम ने तत्काल अपने स्तर से कार्यवाही शुरू की। जानकारी मिली कि गेटवे, वॉलेट आदि की जानकारी कर पैसों को फ्रीज करा दिया गया है। पुलिस के काफी प्रयासों के बाद पीड़ित के 40 हजार रुपये खाते में वापस आ गए।