Read in App


• Tue, 29 Jun 2021 5:52 pm IST


साइबर ठगों की अब खैर नहीं


चमोली-डीजीपी अशोक कुमार की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के बाद साइबर ठगों के खिलाफ मैदान में उतरी एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल की। दो सप्ताह से चल रहे इस अभियान में एसटीएफ अब तक तीन राज्यों में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी कार्रवाई जारी है। एसटीएफ की कार्रवाई की जानकारी रविवार डीआईजी निलेश आनंद और एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने दी। बताया कि साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं। इसकी शिकायतें साइबर सेल के साथ ही साइबर स्टेशन पहुंच रही हैं। जिनमें मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इसमें अधिकांश ठग गैंग हरियाणा के मेवात व पलवल, रास्थान के भरतपुर व अलवर और झारखंड के जमतारा जिले से संचालित होते हैं। एसटीएफ ने जिला पुलिस के साथ मिलकर ऐसे मामलों में बीते दो सप्ताह में 14 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इनके लिए इंस्पेक्टर रवि सैनी, प्रवीन कोश्यारी, गिरीश शर्मा, संजय कुमार, उमेश कुमार, यादवेंद्र बाजवा, किशन दत्त शर्मा के नेतृत्व तीन एसटीएफ और जिलों से छह टीमें रवाना गई है।