Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Nov 2021 4:34 pm IST


चलो वैद्या चलो जल्दी तुम्हे रघुवर बुलाते हैं लगी है लक्ष्मण को शक्ति तुम्हे रघुवर


अल्मोड़ा। जिले के धौलादेवी ब्लाक के पनुवानौला में चल रही रामलीला में नौवें दिन भगवान श्री राम द्वारा लक्ष्मण को मेघनाद के साथ युद्ध के लिए भेजना, लक्ष्मण शक्ति, राम विलाप, हनुमान का सुषैण वैद्य को लाना, हनुमान का संजीवनी बूटी लाना, लक्ष्मण का मूर्छा से उठना, कुंभकर्ण वध, रावण विलाप, मेघनाद वध, मंदोदरी विलाप, सुलोचना सती आदि प्रसंग मंचित किए गए। रामलीला में मेघनाद ने लक्ष्मण पर ब्रह्मशक्ति बाण चला दिया। जिसके प्रहार से लक्ष्मण मुर्छित होकर गिर पड़े। लक्ष्मण को शक्ति लगने पर पवन पुत्र हनुमान सुषैन वैद्य से लक्ष्मण के प्राण बचाने को चलो वैद्या चलो जल्दी तुम्हे रघुवर बुलाते हैं, लगी है लक्ष्मण को शक्ति तुम्हें रघुवर बुलाते हैं...कहकर जल्दी चलने का आग्रह करते हैं।