Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 31 Mar 2023 3:43 pm IST


Success Story: अनन्या ने 22 साल की उम्र में क्रैक की UPSC,आईएएस बन पूरा किया सपना


हर साल भारत भर से लाखों युवा आईएएस अफसर बनने का सपना देखते हैं और यूपीएससी परीक्षा में शामिल होते हैं। हालांकि उनमें से कुछ ही को सफलता हासिल हो पाती है। ऐसे कई अभ्यर्थी तीन-चार अटेंप्ट के बाद यूपीएससी परीक्षा को क्रैक कर पाते हैं। वही कुछ उम्मीदवार ऐसे भी होते हैं जो पहले अटेंप्ट में परीक्षा पास कर अपने सपने को पूरा कर लेते हैं। आईएएस अधिकारी अनन्या सिंह भी उन प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स में से हैं जिन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की।
आईएएस अनन्या सिंह यूपीएससी परीक्षा को पास करने में सफल रहीं और सिर्फ 22 साल की उम्र में 51वीं रैंक लाकर  आईएएस अफसर बन गईं।
IAS अधिकारी अनन्या सिंह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं और उनकी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से कंप्लीट हुई है। अनन्या ने 10वीं में 96 प्रतिशत और 12वीं में 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। 10वीं और 12वीं दोनों में अनन्या ने  सीआईएससीई बोर्ड से जिला टॉप किया था। अनन्या ने 12वीं के बाद दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एडमिशन लिया और इकोनॉमिक्स ऑनर्स में स्नातक किया। IAS अधिकारी अनन्या सिंह सिंथेसाइज़र भी बहुत अच्छा बजाती हैं और पढ़ने की भी शौकीन हैं। एक इंटरव्यू में, अनन्या ने कहा कि उन्होंने मेन्स परीक्षा देने के बाद फिर से आंसर लेखन का अभ्यास शुरू किया। अधिकारी अनन्या सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल में तैनात हैं।