Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Feb 2022 11:39 am IST


जिले की दोनों विधानसभाओं में बनाए गए सखी बूथ


 रुद्रप्रयाग: विधानसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपंन कराने के लिए जिले की दोनों विधान सभाओं में सघन तैयारियां की जा रही है। जिले की दोनों विधानसभाओं में एक-एक सखी बूथ बनाया गया है। जिसमें केदारनाथ विधान सभा के लिए राबाइंका अगस्त्यमुनि एवं रुद्रप्रयाग विधान सभा के लिए प्राथमिक विद्यालय रुद्रप्रयाग को सखी बूथ के रूप में चुना गया है।  निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन में 4 महिला पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं, जिसमें 2 रिजर्व सहित 16 महिला कार्मिकों एवं 30 माइक्रो ऑबजर्वर रिजर्व को बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल अगस्त्यमुनि में मास्टर ट्रैनरों द्वारा व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में निर्वाचन कार्य के लिए तैनात किए गए पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों व माइक्रो ऑबजर्वर को सौंपे गए दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन, निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने व मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।