आज के जमाने में पढ़ाई काफी महंगी हो गई है। अगर किसी तरह से थोड़ा बहुत पढ़ाई कर भी लेते हैं तो कोई जरूरी नहीं की अच्छी जॉब मिल जाएगी। अच्छे प्राइवेट जॉब के लिए भी स्किल्स वाले कोर्सेस का करना जरूरी है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गूगल पर भी ऐसे कई स्किल्स डेवलप करने वाले कोर्स है, जिन्हें आप फ्री में कर सकते हैं और खुद को बेहतर बना सकते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनी गूगल कई सारे फ्री के ऑनलाइन कोर्स चला रही हैं जिन्हें आप बिना कोई पैसा ख़र्च किये भी कर सकते हैं। इन कोर्स को करने वालों को कंपनी की तरफ से सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाता है। गूगल के इन कोर्सेस को करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है, इन्हें आप घर बैठे भी आसानी से कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन ऑनलाइन कोर्सों के बारे में डिटेल में…
डिजिटल मार्केटिंग
वर्तमान में डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में जॉब के बेहतरीन ऑप्शन हैं। इस कोर्स को अगर आप किसी संस्थान से करते हैं, तो उसके लिए आपको हजारों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन गूगल की तरफ से ये कोर्स बिल्कुल मुफ्त करवाया जाता है। इस कोर्स को आप कहीं से भी अपने मोबाइल या लैपटाप पर कर सकते हैं। कोर्स कंप्लीट होने के आपको एक परीक्षा देनी पड़ेगी और परीक्षा में पास होने आपको सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जायेगा।
मशीन लर्निंग
अगर आपकी रुचि मशीन लर्निंग में है और आप इससे जुड़ी बेसिक चीजों को सीखना चाहते हैं, तो गूगल पर इससे जुड़ा ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ेगी। यहां वीडियो के जरिए पढ़ाई कराई जाती है और पूरी डिटेल में समझाया जाता है। कोई चीज अगर एक बार में समझ नहीं आती है तो आप वीडियो को दोबारा भी देख सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अपना भविष्य बनाने की सोच रहे हैं तो गूगल के जरिए ‘AI बेसिक्स’ का कोर्स कर सकते हैं।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक भविष्य में बहुत कारगर साबित होने वाली है। ऐसे में आप गूगल के जरिये इस कोर्स को करके इस बारे में आप अच्छी खासी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
बिजनेस संबंधी कोर्स
आज के समय में किसी भी बिजनेस का ऑनलाइन होना बेहद ही इंपोर्टेंट माना जाता है। आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन कैसे ले जा सकते हैं? इसके लिए क्या-क्या रणनीति बनानी चाहिए? इससे संबधित कोर्स भी गूगल पर उपलब्ध हैं। ये महज यह तीन घंटे का कोर्स है। इसमें बिजनेस रणनीति, ई-कामर्स, ई-मेल मार्केटिंग, लोकल मार्केटिंग, सोशल मीडिया की रणनीति जैसी चीजें मुफ्त में बताई जाती हैं।