किन्नर समाज की दिवंगत हाजी दिलशाद बुआ की याद में काशीपुर में जसपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में बीते 14 फरवरी से सम्मेलन चल रहा है. किन्नर समुदाय की प्रमुख हाजी परवीन बुआ के नेतृत्व में चल रहे किन्नर समाज के सम्मेलन के तहत आज काशीपुर में कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पूरे देश से 3 से 4 हजार किन्नर शामिल हो रहे हैं. 21 फरवरी को इस सम्मेलन का समापन होगा.किन्नर समाज का सम्मेलन: आपको बता दें कि भारतीय अखिल किन्नर समुदाय के बैनर तले काशीपुर किन्नर समुदाय प्रमुख हाजी परवीन के नेतृत्व में गुरु हाजी दिलशाद बुआ की याद में 14 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक जसपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में उन्हें याद करने के लिए सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दीर्घायु की कामना की गई. इसके साथ ही देश के सभी समुदाय की खुशहाली के लिए दुआ की जा रही है.