तीन दिन से लापता एक युवक का शव आसन नदी के पास पेड़ पर लटका मिला है । युवक की नया गांव चौकी में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। शुरूआती पड़ताल और परिजनों पूछताछ के आधार पर पुलिस इसे फ़िलहाल आत्महत्या बता रही है। पर असल बात पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगी।
आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया गया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर को उमेदपुर गांव के पास आसन नदी के किनारे पेड़ से युवक का शव लटका होने की सूचना पुलिस को मिली । देखा कि युवक के गले में पतली रस्सी का फंदा है और उसके पैर पर खून भी लगा था।