पौड़ी : सीटू से संबद्ध आंगनवाड़ी कार्यकर्ती-सेविका कर्मचारी यूनियन ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर उन्हें अन्य कर्मचारियों की भांति ग्रेजुएटी का भुगतान करने की मांग उठाई। जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व में न्यायालय ने आंगनवाडी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर ग्रेजुएटी का भुगतान करने के आदेश दिए थे। कहा कि इस आदेश के बाद भी उन्हें कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है। कहा कि आंगनवाडी कार्यकत्री आज भी सेवानिवृत्त होने पर खाली हाथ घर लौटती हैं। जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो जाता है। ऐसे में उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग उठाई है।