हरिद्वार । रुड़की क्षेत्र के पिरान कलियर में कुछ युवकों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर ऐसा तांडव मचाया कि सड़क पर कोहराम मच गया।
काफी देर तक जाम लगा रहा बेखौफ होकर लाठी-डंडों और लात घूसों से एक युवक को पीट रहे इन दबंग लड़कों को रोकने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पाया। पीटे जा रहे युवक ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई। वह मदद के लिए चिल्लाता रहा परंतु कोई भी उसे बचाने नहीं आया। वायरल वीडियो रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी रोड का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक एक युवक पर लाठी डंडो से हमला करते नज़र आ रहे है। किसी राहगीर ने युवक की पिटाई और उस पर हमले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।