DevBhoomi Insider Desk • Mon, 22 Nov 2021 8:28 am IST
2025 तक आत्मनिर्भर उत्तराखंड मिशन पर धामी, ठोस कार्ययोजना हो रही तैयार
2025 तक आत्मनिर्भर उत्तराखंड का मिशन जल्द मूर्त रूप लेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से रखे गए इस लक्ष्य को पाने को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ठोस कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। सोमवार को धामी सभी जिलों के युवाओं, महिलाओं, स्वैच्छिक संगठनों समेत पांच हजार व्यक्तियों से आनलाइन और आफलाइन संवाद करेंगे। संवाद के माध्यम से मिलने वाले सुझावों के बूते राज्य की आर्थिकी मजबूत करने और बेरोजगारी से निपटने के साथ ढांचागत विकास की समयबद्ध रणनीति बनेगी। नीति आयोग इस रणनीति को धार देने में राज्य की मदद करने जा रहा है।