चंपावत : मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में शासनादेश जारी होने के बावजूद बनबसा के लोगों की एक अदद स्टेडियम की आस पूरी नहीं हो सकी है। स्टेडियम बनाने का काम शुरू होना तो दूर, जमीन का हस्तांतरण भी खेल विभाग को नहीं हो सका है।ऊधमसिंह नगर जिले की सीमा से लगा चंपावत जिले के प्रवेशद्वार बनबसा के लिए स्टेडियम की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक सितंबर 2021 को घोषणा की थी। इसे पूरा कराने के लिए प्रशासन ने बनबसा में 0.960 हेक्टेयर पर बने कच्चे मैदान की जमीन को स्टेडियम के लिए उपयुक्त पाते हुए चयनित किया था लेकिन एलान के 14 माह बाद भी चयनित जमीन खेल विभाग को हस्तांतरित नहीं हो सकी है। इसी कारण स्टेडियम बनाने में देरी हो रही है।