Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Sep 2021 4:36 pm IST

अपराध

घर में घुसकर लूटपाट का प्रयास करने के चार आरोपी गिरफ्तार


हरिद्वार।  रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति के घर में घुसकर हथियारों के दम पर लूटपाट का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए । उनके पास से पुलिस ने दो तमंचे, दो कारतूस एवं दो चाकू भी बरामद किये है।
 पत्रकारों से वार्ता  करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि विगत 28 अगस्त की देर रात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मोहनपुरा डबल फाटक निवासी चिराग पाहुजा पुत्र मोहित पाहुजा ने पुलिस को तहरीर देकर घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियारों की नोंक पर उनसे लूटपाट का आरोप लगाया था। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रुड़की कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पार्क से हरिद्वार रोड स्थित ए टू जेड की ओर जाने वाले मार्ग पर बैठे चार हथियारबंद बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम अभिषेक सिंघल पुत्र सुशील निवासी मोहल्ला बेगमपुर थाना कैराना जिला शामली उत्तर प्रदेश, विपिन पुत्र धारा निवासी बरखंडी मंदिर के पास गौशाला जिला शामली उत्तर प्रदेश, हरिओम पुत्र जय भगवान निवासी मोहल्ला विसातथाना कैराना जिला शामली उत्तर प्रदेश, निशांत गोयल उर्फ बिशू पुत्र सतीश गोयल निवासी डबल फाटक मोहनपुरा रुड़की बताया। पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से दो तमंचे 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर व दो चाकू भी बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह 28 अगस्त की रात्रि रुड़की के मोहनपुरा डबल फाटक के रहने वाले चिराग पाहुजा के घर पर हथियारों के बल लूटपाट करने के लिए गए थे। जहां पर वह घटना को अंजाम नहीं दे पाए, तो वहां से उनको जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ इस घटना को अंजाम देने के लिए रुड़की में रहने वाले रोबिन गुज्जर, शकिब व राजवीर के साथ मिलकर अभिषेक के कमरे में इकट्ठा होकर इस घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाई थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।