Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 10:00 pm IST

नेशनल

फोन टैपिंग और धनशोधन मामले में रिटार्यड आईपीएस संजय पांडे से दूसरे दिन हुई पूछताछ...


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कर्मचारियों की कथित फोन टैपिंग और धनशोधन मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। ईडी ने रिटार्यड आईपीएस संजय पांडेय को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है।  

अधिकारियों ने बताया कि, संजय पांडे से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सुरक्षा ऑडिट के बारे में सवाल किए जांएगे। उनकी कंपनी के व्यापार एवं संचालन पर पूछताछ होगी। उनका बयान धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया जाएगा। बता दें कि, पांडे 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए थे। 

मुंबई के पुलिस आयुक्त के रूप में अपने 4 महीने के कार्यकाल से पहले, उन्होंने महाराष्ट्र के कार्यवाहक डीजीपी के रूप में भी कार्यभार संभाला था। एनएसई के कर्मचारियों की कथित फोन टैपिंग मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ने संजय पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ईडी ने इस महीने की शुरुआत में ‘को-लॉकेशन’ घोटाला मामले में भी उनसे पूछताछ की थी।